December 24, 2024 1:48 am

December 24, 2024 1:48 am

RUDRAPRYAG NEWS केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन

RUDRAPRYAG NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के साथ ही सीएम धामी ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल कमान की प्रार्थना की। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शर्क्रवार को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। RUDRAPRYAG NEWS

  • सीएम ने केदारनाथ में की विशेष पूजा-अर्चना
  • दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

RUDRAPRYAG NEWS मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए तथा रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की और देश एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के मंदिर में दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र एवं रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों से भी भेंट की। RUDRAPRYAG NEWS

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। धाम में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को नई दिशा मिल रही है और स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण ही तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। साथ ही इस वर्ष आई आपदा के दौरान समय रहते सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू पूरा किया गया।

RUDRAPRYAG NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव है। बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपोत्सव मनाया गया। दीपावली के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया। तीन नवंबर को भैयादूज के दिन केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को बंद होंगे। वहीं 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति के अधिकारीगण तीर्थ पुरोहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आज एक नवंबर को ही दीपोत्सव मनाया जा रहा है। दीपावली के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है। तीन नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को बंद होंगे। वहीं 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

RUDRAPRYAG NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *