सम्पादक :- दीपक मदान
गौचर(चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें 14 नवंबर की रात विद्यालय शिक्षा के तहत विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम मैं प्रतिभाग किया सभी स्कूलों का बहुत ही शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम रहा। सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।2024 का 72 वां राजकीय औधौगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर की पहली सांस्कृतिक संध्या स्कूली छात्र – छात्राओं के लोक गीत, लोक नृत्य हुआ। स्कूली छात्र / छात्राओं के प्राथमिक , जूनियर व सीनियर वर्ग की लोक गीत व लोक नृत्य की शानदार प्रतियोगितात्मक प्रतियोगिता संपन्न हुई। मेला मंच पर आयोजित छात्र छात्राओं के लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में द ब्रिटिश स्कूल गौचर ने प्रथम स्थान, संस्कार द स्कूल गौचर ने द्वितीय स्थान व न्यू सैन्टपाल स्कूल गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर ने प्रथम स्थान, संस्कार द स्कूल ने द्वितीय व पीएम राजकीय इंटर कालेज गौचर तीसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर ने प्रथम स्थान, पीएम राबाइका गौचर ने द्वितीय व पीएम राजकीय इंटर कालेज गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर हुई फैन्सी शो प्रतियोगिता में संस्कार द स्कूल के छात्र / छात्रा प्रथम, द्वितीय और तृतीय सभी वर्गों में अव्वल रहे। हालांकि सभी स्कूल के छात्र–छात्राओं का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने वालों की भीड़ भी अधिक संख्या में बड़े जोर– शोर के साथ कार्यक्रम आनंद ले रहे थे।