सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी (PTM) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा एवं अभिभावक फूल सिंह जी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार एवं सुनमी चौहान ने किया । अतिथियों का परिचय विद्यालय आचार्य भानु प्रताप सिंह ने करवाया । कार्यक्रम में अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सुझाव रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने
अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बच्चों के लिए इस विद्यालय ने सबसे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की है । विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, उनकी उपलब्धियाँ, और उनके समग्र विकास पर चर्चा करना था।
इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का विश्लेषण प्रस्तुत किया और अभिभावको ने अपने पाल्यों की अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर यदि ध्यान दिया जाए तो उनके परीक्षा परिणाम में आवश्यक सुधार होगा । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष ने उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।