December 23, 2024 5:04 pm

December 23, 2024 5:04 pm

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार मे हो रहा है तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण 2024- 25

सम्पादक :- दीपक मदान

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल, हरिद्वार में भारतीय शिक्षा समिति माध्यमिक उत्तराखंड की योजनानुसार तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण 2024- 25 दिनांक 17 नवम्बर 2023 से 19 नवंबर 2024 तक आयोजन हो रहा है। वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन का प्रारंभ राजेंद्र पाण्डेय( क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख विद्या भारती तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आवास विकास ऋषिकेश), कैलाश त्रिपाठी (प्रधानाचार्य आवास विकास रूद्रपुर), शिशुपाल रावत (प्रधानाचार्य नत्थूवाला देहरादून), बृजेश चौहान प्रवक्ता लेखाशास्त्र विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5, अनिल पांडे प्रवक्ता भौतिक विज्ञान विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5, श्रीमती अंजना जी प्रवक्ता रसायन विज्ञान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हरिद्वार, श्रीमती सीमा गोसाई गणित प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हरिद्वार, सुश्री शोभा कठैत अंग्रेजी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज हरिद्वार,  विनोद कुमार त्यागी सेवानिवृत्त रसायन प्रवक्ता बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य  लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने सभी अभ्यागतों का परिचय करवाया। राजेंद्र पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरस्वती वंदना से ही प्रेरणा लेनी चाहिए सरस्वती वंदना हमें चरित्रवान और आचरण वान किस प्रकार बने यह सिखाती है । कैलाश त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक निरीक्षण एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। जैसे उत्सव आने से पहले हम अपने घरों में पहले से ही तैयारियां प्रारंभ कर देते हैं और उत्सव तक सभी कार्य पूर्ण कर लेते हैं ,उसी प्रकार वार्षिक निरीक्षण में भी विद्यालय के सभी अपूर्ण कार्य पूरे हो जाते हैं । आपने बच्चों को 3 भाषाओं का अध्ययन आवश्यक रूप से करने को कहा उसमें हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों का पठन ,लेखन , बोलना अति आवश्यक है। आपने छात्रों को समय पालन और आज का काम आज ही करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी अभ्यागतों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।वार्षिक निरीक्षण में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *