December 24, 2024 1:39 am

December 24, 2024 1:39 am

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन जनता का कर रहा उत्पीड़न- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के खिलाफ रोष जताते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिख ऊर्जा निगम कीमनमानी पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि बिजली के बिलों में भारी कमियां है जिसकी वजह से जनता हो या व्यापारी त्रस्त है बिलों में अनावश्यक चार्जेस,अतरिक्त यूनिट सरचार्ज,सिक्योरिटी के नाम पर चार्जेस और बार बार बिल बड़ा विभाग जनता का शोषण कर रहा है जिसकी वजह से जनता इन महंगे बिलों के करो से परेशान है जितना बिल पहले दो माह का आता था अब वो एक माह में आ रहा है जो विभाग की मनमानी है जिसमे जनता की स्तिथि देखते हुए सुधार की आवश्यकता है क्योंकि हर व्यक्ति मध्यम वर्गीय से लेकर सामान्य तक बड़े बिलों के अनावश्यक चार्जेस देने में समर्थ नहीं है जिस पर सरकार को विभागो की कार्यशैली की जांच कर जनता को राहत दिलवानी चाहिए। जब कनेक्शन लगवाते समय एक बार सिक्योरिटी राशि जमा हो चुकी तो फिर अब कोन से चार्जेस जोड़कर बिल में भेजे जा रहे है उसके बाद यूनिट सरचार्ज भी लगा कर अतिरिक्त चार्जेस जनता पर डाले जा रहे है जो न्याय संगत नहीं ये सीधा सीधा विभाग की मनमानी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उत्तराखंड जैसे राज्य में जहां बिजली पानी का उत्पादन होता हो उस राज्य में बड़े बिल अनावश्यक चार्जेस जनता पर थोपकर विभाग सरकार को बदनाम कर रहे है पावर कॉर्पोरेशन की मनमानी अब जनता पर भारी पड़ रही है हर महीने कुछ न कुछ बड़ा जनता का शोषण विभाग कर रहा है जिस और सरकार को ध्यान देना चाहिए और जनता को इन बड़े बिलों से राहत दिलवानी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से नाथीराम सैनी,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, रवि बांगा,सोनू चौधरी , पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे,राकेश कुमार, बंटी प्रकाश, दीपक शर्मा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *