सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।नेहरू स्टेडियम में आगामी नौ नवंबर से आरंभ हो रही रूद्रचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा से पूर्व नेहरू स्टेडियम में पूजा-अर्चना के साथ ही भूमि पूजन किया गया।आचार्य आर्यादी विशद ने रूद्र चंडी महायज्ञ तथा श्री शंकर मठ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी दिनेशानंद भारती जी महाराज एवं पंडित रजनीश शास्त्री ने भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।अचार्य आर्यादी ने कहा कि जो मनुष्य पूजा-अर्चना और देवताओं को यज्ञ के माध्यम से आहूति देता है तो देवता बड़े प्रश्न होते हैं।उन्होंने कहा कि हमें यज्ञ के माध्यम से देवताओं का ध्यान लगाना चाहिए।सनातन धर्म में पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है।इस अवसर पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,सोनी रोड नीरज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।