December 25, 2024 8:44 am

December 25, 2024 8:44 am

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में वंदना सत्र में उपस्थित रहे राम अरावकर।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में राम अरावकर (अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती) वंदना सत्र में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम अरावकर , नत्थी लाल बंगवाल( गढ़वाल संभाग निरीक्षक) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में वंदना सत्र में राम अरावकर का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए , क्योंकि अच्छी आदतें स्वभाव का निर्माण करती हैं और जो हमारा स्वभाव होता है वही हमारा व्यवहार बन जाता है । हम सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेल जरूर खेलना चाहिए। खेल हमें टीम भावना, अनुशासन के साथ साथ हमें हार को झेलना भी सीखाता है जिससे हमारा मन और मजबूत बनता है और हममें जीतने के लिए नया उत्साह पैदा होता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आपको वंदना के श्लोक के साथ साथ उनके अर्थ को भी समझना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश