सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेत्री,समाजसेविका एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी का अट्ठावन वां जन्मदिन भाजपा नेता मयंक गुप्ता के कैंप कार्यालय पर सादगी के साथ मनाया गया।जन्मदिन के अवसर पर रश्मि चौधरी ने रेलवे स्टेशन व फुटपाथ पर गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किए।इस अवसर पर बोलते हुए मयंक गुप्ता ने कहा कि रश्मि चौधरी राजनीति में पैसा या नाम कमाने के लिए नहीं आई है,बल्कि उनके कार्यों से यह प्रतीत होता है कि वह जनसेवा,विशेष रूप से गरीब,निर्बल व दबे-कुचले लोगों की सेवा के लिए आई हैं।उन्होंने कहा कि रश्मि चौधरी का समर्पण हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि हम रश्मि जी की दीर्घायु की कामना करते हैं,ताकि यह अधिक से अधिक समाज सेवा और मानव कल्याण के कार्य कर सके।उनका उद्देश्य बिना धर्म,जाति और वर्ग के जारी रहता है जो सराहनीय कार्य है। दौरान पूजा नंदा,पश्चिमी नगर अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय प्रजापति,रोमा सैनी, सूरज नेगी,योगी रोड व सन्नी नारंग आदि मौजूद रहे,इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी ने भी अपनी ओर से रश्मि चौधरी को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि रश्मि चौधरी केवल हमारे नगर की नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश में समाज सेवा के लिए जानी जाती है और बिना किसी भेदभाव के हर धर्म हर जाति के लोगों को साथ लेकर चलती है और मानव कल्याण व समाज सेवा करना ही इनका धर्म है।