December 24, 2024 1:39 am

December 24, 2024 1:39 am

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,रुड़की का बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया 26-वां स्थापना दिवस।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,रुड़की का 26-वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया,जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया‌।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान विगत 26 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।इस संस्थान से अनेक प्रतिभाएं निकलकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एनपी पांथी तथा संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोर विश्वविद्यालय गत दो दशकों से अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने देश दुनिया में जाकर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है और देश की तरक्की व उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अंकुश मित्तल ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रजिस्ट्रार डॉक्टर मनीष कुमार ने अतिथि गणों का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया,इनके अलावा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक,गैर शैक्षणिक, शोधार्थियों एवं पूर्व छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में श्रेयांश जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *