December 23, 2024 9:58 pm

December 23, 2024 9:58 pm

बुद्धिजीवियों,शिक्षाविदों और सामाजिक समन्वय की भावना से जुड़े लोगों का नगर है रूडकी :- शेखर सुयाल।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल ने कहा कि रुड़की नगर बुद्धिजीवियों,शिक्षाविदों और सामाजिक समन्वय की भावना से जुड़े लोगों का नगर है,इसलिए पुलिस व जनता के बीच सौहार्द और तालमेल का वातावरण पाया जाता है,जो अन्य नगरों में देखने को कम ही मिलता है। पुरानी कचहरी स्थित अपने कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी से भेंट में उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार जनपद के नागरिक शांतिप्रिय और सकारात्मक सोच के धनी है,इसलिये पुलिस व प्रशासन को यहां हर क्षेत्र में पूरासहयोग मिलता है।इस अवसर पर अफजल मंगलौरी ने एसपी देहात का शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान इमरान देशभक्त,मनोज कुमार,सैयद नफीसुल हसन,विकास वशिष्ठ, सलमान फरीदी व राजकुमार आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *