संपादक दीपक मदान
शिवडेल स्कूल भेल में पाँचवे वार्षिक खेल सप्ताह का समापन हुआ | खेल सप्ताह में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी , प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव जी और उपप्रधानाचार्या मिनाक्षी मेहता जी ने माँ सरस्वती एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। स्वामी शरद पुरी जी एवं प्रधानाचार्य श्री पुनीत श्रीवास्तव जी ने सुबह 8:30 पर अपने चारों सदनों के रंगों के गुब्बारों के गुच्छ को आसमान में उड़ाकर दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत अलग-अलग सदनों ने अपनी पूर्ण वेषभूषा में मार्चपास्ट किया। विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और योग प्रस्तुति दी । उसके बाद जिला स्तर पर आयोजित हुई खेल स्पर्धा ‘खेल महाकुंभ’ में बैडमिंटन अंडर-14 के विजयी खिलाड़ियों रणविजय (गोल्ड), रणवीर (सिल्वर) और अदिति (ब्रांज) द्वारा मशाल प्रदर्शन किया गया। अलग-अलग सदनों के छात्रों ने रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो , वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और मार्शल आर्ट जैसी खेल स्पर्धा में एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। किंडरगार्टन के बच्चों ने भी स्केटिंग , बोरी दौड़, मार्बल और चम्मच दौड़ जैसे मजेदार खेलों में भाग लिया। उपस्थित शिक्षकों ने भाग लेने वाले छात्रों का उत्साह वर्णन किया।
छह दिन के कार्यक्रम का समापन 13 दिसंबर को परम श्रद्धेय श्री स्वामी शरद पुरी जी एवं प्रधानाचार्य जी द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की घोषणा के रूप में किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक-एक प्रमाण पत्र और पदक दिये गये। प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप में उनके प्रतिदिन के प्रदर्शन के आधार पर चारों सदनों को ट्राफी एवं मैडल दिए। अंत में स्वामी श्री शरद पुरी जी ने सभी को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी और ज्वलंत मशाल की लौ को उद्दीप्त रखने और भविष्य में उसे ओर आगे ले जाने का आशीर्वाद दिया।