December 23, 2024 6:13 pm

December 23, 2024 6:13 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारियों का सम्मेलन।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आज दिनांक 18.12.24 को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, संचार शाखा एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। अपराधों की समीक्षा कर महोदय द्वारा राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गए-

👉 वर्तमान समय में प्रचलित शीत कालीन चार धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी यात्रा को प्रभावी एक्शन प्लान तैयार करने तथा उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा/सहायता के लिये यात्रा मार्ग पर पर्यटन पुलिस केन्द्र स्थापित किए जाए।

👉 यात्रा के दौरान प्रवास स्थलों तथा यात्रा मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया जाए, साथ ही यात्रा मार्गों पर चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाएं मुहैया करायी जाए।

👉 आगामी क्रिसमस तथा नव वर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से अत्यधिक संख्या में पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए जनपद की सीमाओं तथा आन्तरिक बैरियरों पर भी प्रत्येक वाहन की सघन चैकिंग सुनिश्चित की जाए।

👉 31st/न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीकर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबों, होमस्टे, धर्मशालाओं आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

👉 पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर से चलाये जा रहें अभियानों की समीक्षा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को संचालित अभियानों में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

👉 आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि रखते हुए असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ नियमित रूप से निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानो के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया।

👉 ठण्ड के मौसम में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के सक्रिय होने की सम्भावना के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए गश्त/पिकेट ड्यूटियों को चैक करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर उनकी कुशल क्षेम तथा समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा बुजुर्गों की सहायता एंव सुरक्षा के लिये आवश्यक एतिहाती कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पेशेवर नशा तस्करों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के अधिग्रहण के संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

👉 आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिये नियमित रूप से स्कूल/कालेजों तथा शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए छात्र/छात्राओं व आम जन को जागरूक किया जाए, साथ ही उन्हें नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सहयोग करने के लिये प्रेरित किया जाए।

👉 सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी थाना प्रभारियों को स्वयं रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 सर्दियों के मौसम में कोहरे तथा धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की सम्भावना के दृष्टिगत भारी व अन्य वाहनों पर रिफ्लेकटर टेप लगाने हेतु विशेष अभियान चलाने से साथ ही पालाग्रस्त क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया

👉 मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दिनांक 16.12.24 से 02 माह का विशेष अभियान चलाया जाए। जिसके तहत समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।

👉 विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।

अपराध गोष्ठी/सम्मेलन में इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह सहित जनपद के सभी कोतवाली/थाना एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *