December 25, 2024 7:17 am

December 25, 2024 7:17 am

उत्तरकाशी पुलिस ने छात्रों को नशा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया

युवाओं तथा आमजन को नशा, साइबर सुरक्षा/ऑनलाइन धोखाधड़ी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज उत्तरकाशी पुलिस की साइबर एवं एएनटीएफ की टीम द्वारा पी0एम0 श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तरकाशी पुलिस ने छात्रों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी

साइबर सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता उत्तरकाशी पुलिस का सराहनीय प्रयास

जनजागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा व साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर ठग नई-नई तकनीक का प्रयोग करके आम जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

साइबर अपराधों से बचने के लिए समाज का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जागरूकता ही हमें साइबर अपराध से सुरक्षित रख सकती है। वर्चुअल/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व फर्जी/लालच भरे फोन व्हाट्सएप कॉल पर किसी अपरिचित के बहकावे में न आएं, लालच भरे ऑफर, लिंक, ई-मेल, एसएमएस आदि से सावधान रहें। अपनी बैंक खाता संबंधी अथवा निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी होने पर बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की व्यापक जानकारी देते हुए जागरूक कर नशे व गलत संगत से दूर रहने की हिदायत दी गई। सभी को अपने भविष्य तथा पढ़ाई-लिखाई पर फोकस करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में, पुलिस टीम ने छात्रों को साइबर सुरक्षा और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस जानकारी को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन खतरों से बच सकें।

छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई सवाल पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से न केवल छात्रों में बल्कि पूरे समाज में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश