बात भले ही एक दो साल पुरानी है, लेकिन कुछ उदाहरण, कुछ सीख व कुछ अच्छी बातें कभी पुरानी नहीं होती और वैसे भी हमें ऐसी बातों से हमेशा सीख लेनी चाहिए जो समाज के समक्ष उदाहरण पेश करती हैं।
साउथ की ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी एक समय बहुत चर्चा में रही थी। इस चर्चा का कारण है कि उन्होंने 2 करोड़ के फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से मना कर दिया है। साईं पल्लवी ने कहा था कि मैंने एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रुपये के ऑफर इसलिए ठुकरा दिया कि वह भारतीय हैं और उनका रंग सही है।
इसके साथ ही कहा कि इस तरह के विज्ञापन लोगों और खासकर महिलाओं को गलत संदेश देते हैं, इसलिए वो ऐसे किसी भी कैंपेन में हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं।
यह उन एक्टर्स के लिए सीख है जो मात्र पैसों के लिए गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, शराब, कॉक आदि का विज्ञापन करते हैं। उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं कि उनकी नकल करके बाल बुद्धि पर कितना ग़लत असर पड़ता है।