स्वदेश बुलेटिन
हरिद्वार जनपद में प्रथम बार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार एवं टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में “ग्रामीण गोल कप टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप” का आयोजन महारानी रानी “लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम” ग्राम बहादुरपुर जट लक्सर रोड हरिद्वार मैं निम्न कार्यक्रम के अनुसार होने जा रहा है।
1-दिनांक-5/6/7 जनवरी 2025
2-स्थान-महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राम बहादुरपुर जट लक्सर रोड हरिद्वार
3-पंजीकरणशुल्क-₹150 प्रति प्लेयर
1-टीम को प्रॉपर किट में खेलना होगा।
2-अंपायर का निर्णय सर्व सामान्य होगा
3-खिलाड़ी को एक ही टीम से खेलना होगा।
4-दिनांक 4 तारीख 2025 समय शाम 5:00 पूर्व टीम आने की सूचना क्रिकेट एसोसिएशन को देनी होगी।
5-प्रतियोगिता के दौरान चोट आदि लगने पर क्रिकेट एसोसिएशन उत्तरदाई नहीं होगी।
6-किसी भी प्रकार का यात्रा व भोजन भत्ता नहीं दिया जाएगा खिलाड़ियों को अल्पाहार प्रदान किया जाएगा।
7-प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार व मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
8-प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के खिलाड़ियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
चैंपियनशिप धर्मेंद्र सिंह चौहान (प्रधानाचार्य) आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज एवं राजेश वर्मा (प्रधान) ग्राम बहादुरपुर जट के दिशा निर्देशन में संपन्न की जाएगी अरुण रेड्डी चंद्र किरण सिंह आयोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे।
संपर्क सूत्र-9897093661