हरिद्वार, 31 दिसम्बर। भूपतवाला स्थित अरबों की जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए पक्षकार अरूण कुमार के अधिवक्ताओं ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि उद्योगपति तोष जैन व उनकी पत्नि मोनिका जैन जमीन को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरूण कुमार व मोनिका जैन वर्ष 2010 के मुकद्मे में राजीनामा भी हुआ था। जिसके द्वारा दोनों पक्षों ने यह भी तय किया था कि संपत्ति को दोनों पक्षों में आधी-आधी कर दी जाएगी। तोष जैन एवं मोनिका जैन की नीयत में खोट आ गया है। इनके द्वारा समस्त जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि भूमाफियाओं के साथ षड़यंत्र कर जमीन को खुर्दबुर्द करने की नीयत से जमीन को बेचने की बात भी सामने आ रही है। भूमाफिया दबंगई दिखाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण भी करना चाहते हैं। जबकि पूर्व में भी पति पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी थी।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जमीन को भूमाफियाओं से बचाया जाए। तोष जैन एवं मोनिका जैन भूमि को अनैतिक तरीके से कब्जाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए प्रशासन उचित कार्रवाई करे।