January 7, 2025 10:58 am

January 7, 2025 10:58 am

गुरु गोविंद सिंह महाराज के 359-वें प्रकाश पर्व पर किया गया नगर कीर्तन का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की। गुरु गोविंद सिंह महाराज के 359-वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।नगर कीर्तन के दौरान दिखाए गए हैरतअंगेज करतब सभी का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा का लोगों द्वारा स्वागत किया गया।एसडी कॉलेज के समीप लगाए गए सेवा शिविर में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से नगर कीर्तन में शामिल सभी को सूक्ष्म आहार वितरित किया तथा पांच प्यारों का शाल व माला पहनकर स्वागत किया गया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुखमनी साहिब सेवा समिति,समूहसाध संगत के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा बीटीगंज में आयोजित नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा  कलगीधर रामनगर से शुरू होकर नगर रामनगर चौक,गुरुद्वारा सुखदेव नगर,आजाद नगर चौक, बीएसएम तिराहा,चंद्रपुरी,सब्जी मंडी चौक व सिविल लाइन होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा बीटीगंज पर संपन्न हुआ।इस अवसर पर सरदार अमरजीत सिंह,सरदार जोगिंदर सिंह,सरदार जसप्रीत सिंह,सरदार जसमीत सिंह,रविंदरजीत सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह, हरवीर सिंह,सरदार कमलजीत सिंह,फतेह सिंह,सरदार मंजीत सिंह,सतपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *