January 9, 2025 8:35 am

January 9, 2025 8:35 am

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार मे किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 07.01.2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्या प्रेम सेवा मिशन परिसर चंडीघाट हरिद्वार में विद्यालय के आयोजकों के निमंत्रण एवं निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के आदेशानुसार यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, अपर उप निरीक्षक यातायात अमरवीर , तथा अपर उप निरीक्षक यातायात दीवान सिंहद्वारा लगभग 50 NSS अभ्यर्थियों को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई उनको बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए आदि उनको ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन ,ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया। एनसीसी कैडेट्स से यातायात संबंधी कई प्रश्न पूछे गए एवं उनके द्वारा पूछे गए समस्त प्रश्नों के समुचित उत्तर प्रदान किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अजय सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *