April 26, 2025 6:42 pm

April 26, 2025 6:42 pm

भगवान महावीर जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा।

सम्पादक :- दीपक मदान

रूड़की।विश्व शांति स्थापना के लिए भगवान महावीर के सार्वभौमिक सिद्धांत आजज भी प्रासंगिक हैं।यह बात जैन धर्म महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने नगर में जैन समाज द्वारा निकाली गई भगवान महावीर की शोभायात्रा के दौरान कही।उन्होंने बताया कि भगवान महावीर जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर हुए हैं,जिन्होंने मानवतावादी दृष्टिकोण के दृष्टिगत “जिओ और जीने दो” तथा अहिंसा परमो धर्म: जैसे सिद्धांतों पर जोर दिया।शोभायात्रा में जैन संत मुनि अनुसरण सागर महाराज का भी सानिध्य मिला।नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फोनिक्स के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन,प्रधान अनिल कुमार जैन,पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र जैन, उत्तराखंड मानव अधिकार संरक्षण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन,पंकज जैन,अवनीश जैन,सुभाष चन्द्र जैन,मनोज जैन,निश्चय जैन,शुभांगी जैन,सुगंध जैन,मधु जैन,मुकेश पटवारी,ओम प्रकाश जैन,इं०निपुण जैन,अरिंजय जैन व साधुराम जैन आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us