April 25, 2025 6:58 pm

April 25, 2025 6:58 pm

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन कर किया पुतला दहन।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की धामी सरकार द्वारा बिजली के बढ़ाए दामों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर युवा कांग्रेस के तत्वधान में आज चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा लगातार बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अप्रैल माह में धामी सरकार द्वारा बिजली के दामों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई और इस वर्ष भी अप्रैल माह के शुरूआत में ही एक बार फिर से बिजली के दामों में भारी वृद्धि की गई है जोकि जनहित में न्यायोचित नहीं होता है। बिजली की दरों में बढोत्तरी के राज्य सरकार के निर्णय से पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर दोहरी मार पड़ेगी जिसका खामियाजा गरीब, किसान व आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन करने के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य में पूर्व से ही बिजली की दरें अन्य कई राज्यों जिनमें विद्युत उत्पादन लगभग शून्य है, की अपेक्षा काफी अधिक हैं तथा अब अतिरिक्त बिजली खरीदने तथा नवीनीकरण के नाम पर एडीबी से लिये गये नये लोन का बोझ भी प्रदेश की आम जनता पर थोपा जा रहा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण गरीब व आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार से त्रस्त है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 2025 के मध्य 8 वर्ष के अन्तराल में बिजली के दामों में लगभग 45 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि की गई है। इसके विपरीत आम जरूरत की चीजों के दामों में कई गुना वृद्धि पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ तथा खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों के बाद अब राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर जनता को मंहगाई के बोझ से लादने का काम किया जा रहा है। मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि जहां एक ओर अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों की बिजली भी मंहगी होने से शिक्षा मंहगी होने का अंदेशा है वहीं किसानों के नलकूपों के लिए बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी पहले से कर्ज के बोझ से दबे किसानों की कमर तोड़ने जैसा है। बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने मांग की कि जनहित को देखते हुए सभी प्रकार की विद्युत दरों में की गई वृद्धि के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर आई टी सेल के जिलाध्यक्ष आकाश बिरला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र भारद्वाज, डॉ दिनेश पुंडीर, त्रिपाल शर्मा, जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, महेंद्र गुप्ता, प्रवीण सैनी, अनिता गौतम, समर्थ अग्रवाल, मोनी ठाकुर, राजवीर सिंह,मोहित चंचल, नंदनी भारती, खुशी ठाकुर, साबिर मंसूरी, साजिद अंसारी, मुरसलीन अंसारी, शुभम जगरिया, हिमांशु जाटव, मसव्वर सलमानी, रजत कुमारआदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us