हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24
संपादक दीपक मदान
इंडियन प्रेस्सेड फ्लावर कम्पनी की डायरेक्टर सिमरन कोठारी ने फूलो से बनी टेय्र,कोस्टर,पनेडिल,कड़े ओर अन्य वस्तुओं की पिर्यदर्शनि घरेलू महिलाओं को रोजगार देने की क़ोशिस
आज दिनांक 9/10/2021 को इंडियन प्रेस्सेड फ्लावर कम्पनी की डायरेक्टर सिमरन कोठारी ने देहरादून होटल मधुबन में फूलो से बनी टेय्र,कोस्टर,पनेडिल,कड़े ओर अन्य वस्तुओं की पिर्यदर्शनि लगाई जिस को जनता ने बहुत सराया सिमरन कोठारी ने कहा आगे भी ओर भी सिटी में भी लगाई जायेगीसिमरन कोठारी ने कहा इस कार्य के माध्यम से घरेलू महिलाओं को आगे भी रोजगार देने की क़ोशिस की जायेगी जिस से महिलायें आत्मनिर्भर बन सके ओर समाझ में बड़ चड़ के हिस्सा ले सके ये काम उन्होंने बोला ये काम वो पिछले करोना काल में अपने घर में ही किया है