December 24, 2024 1:29 am

December 24, 2024 1:29 am

BREAKING NEWS : रामलीला देख भावविभोर हो गए डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री

 

 

 

 

 

संपादक दीपक मदान

आज रात्रि रामलीला रंगमंच मायापुर अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति तक की लीला का मंचन किया गया श्रीराम लीला रंग में मायापुर में आज मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री और श्रीअरविंद शर्मा अधिवक्ता पूर्व राज्य मंत्री एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं सबसे तेज प्रधान टाइम के चीफ एडिटर सचिन शर्मा मनोज ननकानी एवं गिरी जी आमंत्रित थे अध्यक्ष श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पवन अग्रवाल के नेतृत्व में जितेंद्र चौरसिया मुकेश अग्रवाल महेश कुमार वैश्य मुकेश मनोचा अनिल कुमार शर्मा सुनील मनोचा कमल अग्रवाल दिनेश शर्मा अनिल कुमार शर्मा कालू मयूर उप्रेती अमन यादव अभिनव चौरसिया एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श्री चोखे लाल जी और अशोक गौतम आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों शॉल पहनाकर का स्वागत किया मंच का संचालन पूर्व की भांति राजू मनोचा ने किया डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि इतनी ज्यादा संख्या में मातृ शक्ति एवं रामभक्त लीला का मंचन देखने आ रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है

कि भगवान श्री राम के चरित्र और लीला के प्रति भगवान श्री राम के चरित्र मैं आस्था व्यक्त करते हैं अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कि हम लोग फिल्म देखने जाते हैं लेकिन वह सब भूल जाते हैं लेकिन प्रतिवर्ष भारत देश में भगवान श्री राम की लीला एवं भगवान श्री कृष्ण की रासलीला हम बड़े मंत्रमुग्ध होकर प्रतिवर्ष देखते हैं सचिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने भीतर का रावण मारना है और भगवान श्री राम के चरित्र के के रूप में कहीं ना कहीं यह शिक्षा देता है की भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने माता पिता पति भाई एवं राजा के रूप में सभी कर्तव्य एवं दायित्व निभाया आज की लीला में भगवान राम के रूप में जयंत गोस्वामी और लक्ष्मण के रूप में वरुण गोस्वामी रावण के रूप में राजेश और अंगद के रूप में आशीष मीणा की अदायगी देखते बनती थी उनके डायलॉग से आए हुए अतिथियों और राम भक्तों का मन मोह लिया विभीषण के रूप में रंगमंच के बेहतरीन अदाकार सुनील शर्मा ने और सुग्रीव के रूप में विपिन अग्रवाल नल और नील के रूप में आर्यन मनोचा वंश अग्रवाल जामवंत के रूप में हर्षित शर्मा मेघनाथ के रूप में बॉबी सैनी निकुंभ के रूप में नोनू एवं दरबारी के रूप में रंगमंच के बेहतरीन अदाकार पूर्व डायरेक्टर बृज किशोर सक्सेना तथा साक्षात वीर बजरंगी के रूप में रंगमंच के नवनियुक्त डायरेक्टर गौरव कालड़ा ने अपने अभिनय से न्याय किया और आए हुए राम भक्तों ने सभी पात्रों का तालियां बजाकर और जय श्रीराम के उद्घोष से स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *