शिक्षा नगरी रुड़की में 100 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन को बनाये जाने कवायद पर फेरी समिति ने जताई सहमति।
रुड़की, रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को रुड़की नगर निगम क्षेत्र में राज्य सरकार के निर्देशन में वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की महायोजना को क्रियान्वित करते हुए रुड़की नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में नगरीय फेरी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के माध्यम से रुड़की शहरी क्षेत्र में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बीएसएनएल कार्यालय नगर निगम मार्ग पर विकसित किए जाने की कार्रवाई को अंतिम रूप देते हुए लगभग 100 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का प्रथम वेंडिंग जोन 08 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मूलभूत सुविधाओं के साथ दिल्ली की कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के माध्यम से संपूर्ण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। फेरी समिति की बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव व प्रतिवेदन के साथ कलियर मार्ग गणेशपुर स्टेशन मार्ग बोर्ड क्लब इत्यादि क्षेत्रों के वेंडिंग जोन को भी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पूर्व से नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार सुनिश्चित करते हुए सामाजिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर रुड़की नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की योजना को क्रियान्वित करते हुए प्रथम चरण में 100 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में समाहित किया जा रहा है, दूसरे चरण में अन्य चिन्हित वेंडिंग जोन में भी मूलभूत सुविधाओं के साथ वेंडिंग जोन विकसित कर स्थापन की कार्रवाई को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार लगभग 2,350 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत समाहित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा शिक्षा नगरी में एक सार्थक पहल की जा रही है, आए दिन रेडी पटरी के (स्ट्रीट वंडर्स) लघु व्यापारियों को व्यवस्था के नाम पर शोषित व उत्पीड़ित किया जाता था, अब केंद्र में राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में समाहित किया जाना न्याय संगत है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा इच्छाशक्ति के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराते हुए स्वरोजगार के अवसर दिए जाने से हम नगर निगम प्रशासन के आभारी हैं।
फेरी समिति की बैठक में सम्मलित हुए रुड़की नगर निगम प्रशासनिक अधिकारियों में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पूर्व परियोजना अधिकारी सहयोगी वरुण मल्होत्रा, नगरीय फेरी समिति संयोजन आशुतोष गौसाई, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र पाल, लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला सलाहकार गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष जमशेद अली खान बाबू, सदस्य प्रतिनिधि अफजाल मलिक, अमित सैनी, अनिकेत प्रजापति, इकबाल मलिक, नसीम, देवेंद्र कुमार (डोली), सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।