संपादक दीपक मदान
सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियो ने लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में होती बढ़ोतरी पर बस अड्डे के पास केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।
जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है आवाजाही महंगी हो रही है जिससे घरेलू बजट बिगड़ रहा है साथ ही बाजारों में खाद्य सामग्री के रेट भी बढ़ रहे है सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है लगातार पेट्रोल डीजल के बड़ा कर जनता को ठगा जा रहा है सरकार जनता को राहत देने की बजाय मुलभुत सुविधाओ के दाम बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। पेट्रोल डीजल को जी एस टी से बाहर कर लगने वाले अतरिक्त कर को कम किया जा सकता है जिस पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा । सेठी ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल जो कि आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है निम्न वर्गीय व्यक्तियों ने वाहन चलाने ही बंद कर दिए है एक तरफ चंद मुठी भर राशन बांट कर सरकारें लोकप्रियता हासिल करना चाहती है दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतों को रोकने में असफल सरकार दोहरी मानसिकता अपना रही है जो सीधे सीधे जनता के साथ धोखा है अगर सरकार जनता को राहत नही दे सकती तो उसे लूटने का काम भी बंद करना चाहिए । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि लोकडाउन से पहले ही आमजनमानस हो या व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है बच्चो के स्कूलों की फीस बिजली पानी के बिल जमा करने के पैसे नही ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से घरेलू हर सामान महंगा होता जा रहा है लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जनता को रुला रही है जिसका जवाब जनता समय पर जरूर देगी। त्योहारी सीजन दीपावली पर जनता को जो उपहार सरकारें दे रही है उसका खामियाजा सरकारों को भुगतना पड़ेगा। आम जनमानस बढ़ती महंगाई से त्रस्त है और सरकारें कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से मुकेश अग्रवाल, दलजीत सिंह, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, हन्नी दामिर, सन्नी दामिर, धर्मपाल सिंह, नरेश चौहान, हर्ष गम्भीर,रवि जोशी उपस्तिथ रहें।