संपादक दीपक मदान
आज कोटद्वार विधानसभा में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी अध्यक्षता में कोटद्वार क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी बजी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा कोटद्वार विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा कर उनके अनुभवों को प्रदेशहित के लिए आवश्यक भी बताया।
इसी क्रम में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम के मौके पर डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा कहा कि देश सेवा में कोटद्वार समेत उत्तराखंड का विशेष योगदान है। राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पदों पर मौजूद अधिकारी देश और प्रदेश का मान बढ़ा रहे है।
कोटद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि लंबे समय से वन रेंक वन पेंशन का मामला अधर में लटका था, जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया है।