संपादक दीपक मदान
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड के चारों धाम तीर्थ के भ्रमण के पश्चात महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संजय गिरी महाराज के आश्रम हरिद्वार स्थित कांगड़ी गांव में पहुंची जहां से 12 नवंबर शुक्रवार को जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर पहुंचेगी जहां पूरे विधि विधान के साथ छड़ी पूजन किया जाएगा
छड़ी यात्रा के संचालक एवं जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने बताया कि उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में स्थित चारों धाम मंदिर सहित विभिन्न पौराणिक मंदिरों व तीर्थों की 26 दिन की यात्रा के पश्चात पवित्र छड़ी लेकर वापस सभी संत हरिद्वार लौट आए
शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा के रूप में माया देवी मंदिर पहुंचेगी के लिए प्रस्थान करेगी पवित्र छड़ी यात्रा में शामिल संत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संजय गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रविगिरी महाराज, श्री महंत पुष्कर राज गिरी, श्री महंत शिवदत्त गिरी, पुजारी, वशिष्ठ गिरी महाराज, अमृतपुरी महाराज,रविगिरी महाराज, थानापति रणधीर गिरी, राघवेंद्र गिरी महाराज, अमृत गिरी महाराज ,आदि संतजन मौजूद रहे
हिंदुस्तान दर्पण News24