December 24, 2024 1:35 am

December 24, 2024 1:35 am

BREAKING NEWS – देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर प्रयागराज स्तिथ बाघम्बरी गद्दी मठ के श्रीमहंत ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

संपादक दीपक मदान

उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के फैसले के बाद उत्तराखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के साधु-संतों में भी हर्ष का माहौल है जहां साधु संतों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया तो वही संतों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को इसका फायदा मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के फैसले के बाद धर्मनगरी हरिद्वार के साधु-संतों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के सभी साधु संतों में भी हर्ष का माहौल है ! इसी के चलते आज प्रयागराज स्तिथ बाघम्बरी गद्दी के श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज के सानिध्य में लेटे हनुमान मंदिर में एक विशाल पूजा अर्चना कार्यक्रम कर वहा के सभी संतो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर धामी सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया है। इस अवसर पर बाघम्बरी गद्दी के नवनियुक्त श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले का साधु संत स्वागत करते है और आज केवल साधु संत ही नही मठ मंदिरों से जुड़े हर वर्ग के लिए खुशी की बात है उन्होंने कहा कि बोर्ड को भंग करने के फैसले पर संत समाज मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते है। उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उनका मानना है कि मोड को बंद किए जाने को लेकर लिए गए फैसले के बाद उत्तराखंड के चार धाम के मंदिरों से जुड़े साधु संतों तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूक धारीयो के लिए एक तरह से दीपावली का अवसर है जब प्रदेश सरकार ने पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है।बबलबीर गिरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के साथ लगाव रहा है ऐसे में उनका उत्तराखंड सरकार के अपने मुख्यमंत्री ओर अन्य मंत्रिमंडल को ये आदेश रहा है कि यहाँ के साधु संतों, पंडा समाज, पुरोहितों ओर अन्य समाज को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए अगर आए तो जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाए। वे कहते है कि प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने से वे सभी आनंदित है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *