हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24
संपादक दीपक मदान
हरिद्वार 24 दिसम्बर, 2021 । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’ शीर्षक पर स्पेस के अन्तर्गत गठित पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। रंगोली प्रतियोगिता में गौरव बंसल की टीम तथा नेहा चैहान की टीम ने प्रथम स्थान, श्रेष्ठा पटेल की टीम, प्रीति तिवारी की टीम तथा अभिलाषा शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान और आमिर खान की टीम, गरिमा शर्मा की टीम व प्रिया तोमर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा और लोक-कला है। अलग-अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है, परन्तु इसके पीछे निहित भावना और संस्कृति में पर्याप्त समानता है। इसकी यही विशेषता इसे विविधिता देती है और इसके विभिन्न आयामों को भी प्रदर्शित करती है। श्रीमहन्त ने कहा कि रंगोली को मानवीय भावनाओं का प्रतीक भी माना जाता है। आज छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रंगोली के माध्यम से बहुत सुन्दर और प्रेरणादायी संदेश दिये हैं।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण केसंदेशों को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रीति-रिवाजों को सहेजती-संवारती यह कला आधुनिक परिवारों का भी अंग बन गयी है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि रंगोली धार्मिक, सांस्कृतिक आस्थाओं का प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि रंगोली हर्ष और प्रसन्नता का प्रतीक रंगमयी अभिव्यक्ति है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने कहा कि रंगोली समाज को जागृत करती है।
रंगोली प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम 1 में विशाल बसंल, टीम 2 में गौरव बंसल, टीम 3 में विधि गौतम, टीम 4 में अवनी ढौल्लर, टीम 5 नेहा कश्यप, टीम 6 में आंचल, टीम 7 में अंजली गोत्री, टीम 8 में गरिमा शर्मा, टीम 9 में आमिर खान, टीम 10 में नेहा चैहान, टीम 11 में श्रेष्ठा पटेल, टीम 12 में प्रिया तोमर, टीम 13 में अभिलाषा शर्मा, टीम 14 में संध्या चैहान, टीम 15 में प्रीति तिवारी तथा टीम 16 में कृतिका तोमर सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें ‘पर्यावरण बचाओ’, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक,’ ‘सेफ द अर्थ’, ‘प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध’, आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन डाॅ. सरस्वती पाठक व डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन वाणिज्य विभाग की श्रीमती रिंकल गोयल द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, आस्था आनन्द, नोडल अधिकारी स्पेस डाॅ. विजय शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा तथा सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।