December 24, 2024 1:53 am

December 24, 2024 1:53 am

BREAKING NEWS : 4600 ग्रेड पे की घोषणा कर के जिओ जारी करना भूली सरकार पुलिसकर्मियों के साथ क्यों हुआ धोखा ।

हिंदुस्तान दर्पण News24

संपादक दीपक मदान

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद दिवस पर 4600 ग्रेड पे की घोषणा की गई थी परंतु 66 दिनों के बाद भी उत्तराखंड के लापरवाह अफसरों द्वारा इस घोषणा को हल्के में लिया जा रहा है

और जानबूझकर फाइल को इधर से उधर घुमाया जा रहा है एवं आचार संहिता लगने का इंतजार किया जा रहा है अफसरशाही द्वारा पुलिस कर्मियों का मनोबल लगातार कमजोर किया जा रहा है जो अफसरशाही आज तक मंत्री और विधायकों के आदेशों को नजरअंदाज करती आई उनके हौसले इतने बढ़ गए कि अब मुख्यमंत्री की घोषणा को भी नजरअंदाज कर रहे हैं जिस से दुखी व निराश होकर पुलिस परिवार की महिला व साथी गण कल दिनांक 27 1212 को प्रातः 11:00 बजे गांधी पार्क में शासनादेश जारी एवं लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु करने हेतु धरना प्रदर्शन करेंगे निवेदन समस्त पुलिस परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *