नवीन शर्मा
*पुलिस अधीक्षक चमोली , श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा फरार अभियुक्त/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा 04 माह से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23/09/21 को राजस्व चौकी बूरा तहसील घाट चमोली क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा राजस्व चौकी बूरा पर आकर सूचना दी की भरत सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह, निवासी-बूरा द्वारा रात्रि के समय उनके घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त सूचना पर राजस्व चौकी बूरा में भरत सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 02/21 धारा 323/ 354/ 354A/ 458/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके पश्चात अभियोग उपरोक्त की विवेचना राजस्व पुलिस से कोतवाली चमोली को नियमानुसार हस्तान्तरित की गयी।
प्रकरण महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में थाना स्तर पर अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त भरत सिंह की गिरफ्तारी हेतु कई बार उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । जिसके पश्चचात पुलिस टीम की कुशल सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की सूचना के आधार पर यह संज्ञान में आया कि अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान में जोशीमठ में कही छिपकर रह रहा है जोशीमठ पुलिस की सहायता से अभियुक्त भरत सिंह को दिनांक 07/01/2022 को जोशीमठ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
*पुलिस टीम*
(1) महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री।
(2) हेड कांस्टेबल जगजीत।
(3) कानि0 बनवीर।
(4) जोशीमठ पुलिस टीम।