हिंदुस्तान दर्पण News24
संपादक दीपक मदान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माँ राजराजेश्वरी सुरेश्वरि देवी जी का शाक – सब्जियों से श्रृंगार किया गया माघ मास में भगवती को हरी सब्जियों का विशेष भोग लगाया जाता है
जिससे भक्तों को मांई जी की असीम कृपा प्राप्त होती है ।
जिसमें विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, आशीष मारवाड़ी, मनोज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुमित कंसल, डॉ गौरव अग्रवाल, रोहित शर्मा, अरूणकांत, राजन शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल,
ऋषभ कंसल, कपिल अग्रवाल, नीरज मंगल, मोहित बिंदल, मीनाक्षी, खुशी, ओम, पावनी राजीव शर्मा, विपुल गोयल, सपना, पूजा, निष्ठा, नेहा, अंजू, मनीषा, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे ।