हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24
संपादक दीपक मदान
सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने साथियों के साथ चर्चा कर चुनाव में व्यापारिहित व्यापार नीति आयोग की बात करने वाले प्रत्याशी को समर्थन की बात कही। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी ने लोकडाउन में बहुत पीड़ा झेली उसकी बात किसी ने नही सुनी व्यापारिहित की बात करने पर हमारे व्यापारी साथियों पर मुकदमे दर्ज हुए जो आजतक चल रहे है लेकिन अब व्यापारी उसी प्रत्याशी के साथ खड़ा होगा जो हरिद्वार के व्यापारीवर्ग का भरोसा जीतेगा जो हरिद्वार के व्यापारियों के हित की बात करेगा । अभी हम इंतजार कर रहे है प्रत्याशियों की अपील घोषणा पत्र का कि कौन सा प्रत्याशी व्यापारिहित की बात को व्यापार नीति आयोग की बात को अपने दावे में शामिल कर व्यापारियों का सहयोग चाहता है उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा । एक एक व्यापारी साथी के सहयोग से व्यापारिहित की बात करने वाले प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे । चर्चा में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखीजा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, राजेश शर्मा,एस एन तिवारी, सोनू सुखीजा,अमित कुमार, सुभाष ठक्कर, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, विनोद गिरी, मनीष धीमान, राजू कुमार, अरुण शर्मा, शुभम सुखीजा उपस्तिथ रहे।