December 24, 2024 1:46 am

December 24, 2024 1:46 am

BREAKING NEWS : हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की लहर से घबराई भाजपा।

दीपक मदान

*हरिद्वार 03 जनवरी,* हरिद्वार विधानसभा 25 से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा खन्ना नगर स्थित कॉलोनी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कथित नेताओं द्वारा की गई धक्का-मुक्की व अभद्रता की कड़े शब्दों में घोर निंदा व अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता सतपाल ब्रह्मचारी की लोकप्रियता से घबराकर सतपाल ब्रह्मचारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, इसे कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता मन बना चुकी है आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की विदाई कर एक नया इतिहास हरिद्वार की जनता बनाने जा रही है, उन्होंने यह भी कहा लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आना चाहती है लेकिन उत्तराखंड की भोली-भाली जनता इनके 05 साल के कारनामे देख चुकी है, अब विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा कर कांग्रेस की सरकार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से बनने जा रही है।

कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता की घोर निंदा करते व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, प्रभात चौधरी, विरेंद्र कुमार, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, राजेश अरोड़ा, कुमार सिंह मंडवाल, हंसराज दुआ, कैलाश चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *