December 23, 2024 6:29 pm

December 23, 2024 6:29 pm

BREAKING NEWS : अपर रोड़ पर प्रशासन की ओर से डिवाइडर बनाने को लेकर ई रिक्शा व ऑटो चालको ने दिया समर्थन

दीपक मदान

आज दिनाक 31/3/2022 को ई रिक्शा / ऑटो चालको ने एक बैठक का आयोजन ललतरावपुल पर किया जिसमे उन्होंने सर्वसम्मति से अपर रोड से हर की पौड़ी तक प्रशासन का अतिक्रमण हटाने व ई-रिक्शा/ऑटो को सीमित संख्या में चलाने डिवाईडर निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया है।

ई रिक्शा के प्रधान सुभाष सिंह ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से शिव मूर्ति से ले कर भूरे की खोल तक डिवाइडर बनाने का जो निर्णय लिया गया है उसका हम सभी लोग समर्थन करते है क्योंकि इस से व्यापारियों व चालको को अपर रोड पर जाम से निजात मिलेगी बाहरी क्षेत्र से आने वाली अन्य ई रिक्शा व ऑटो पर भी अंकुश लगेगा जिससे जाम से भी निजात मिलेगी

चालक सुरेश गुप्ता ने कहा की शिव मूर्ति से ले कर भूरे की खोल तक सड़क की चौड़ाई 150 से ले कर 120 फिट तक कि पर्याप्त मात्रा सड़क है जिस में डिवाइडर को आसानी से बनाया जा सकता है। जिससे दुकानों के आगे तक फैलाव कर के लोग रखते है उन पर भी अंकुश लगेगा

अन्य चालक मोहन ने कहा इस मार्ग पर पहले के समय बस , ट्रक अन्य बड़े वाहनो आगवमन हुआ करता था आज के समय मे लगने वाला जाम कही न कही स्थानीय अतिक्रमण भी इस जाम का जिम्मेदार है।
बैठक में उपस्थित राजेन्द्र चौहान , राजू, मनोज, काला, सुरेश , मोहन, अम्बरीष, मोनू, किशन , आशु आदि लोग उपस्थित रहे व अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *