तसलीम अहमद पिरान कलियर
कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की के ऑडिटोरियम में एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें हरिशंकर परसाई, द्वारा लिखी मूल कहानी ” एक लड़की पांच दीवाने ” के मंचन ने वहां पर उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।
इस नाटक का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की वरिष्ठ स्नातक एवं रंगकर्मी दक्षिणा शर्मा ने किया।
नाटक में अभिनय करने वाले ऋतिक वर्मा, व संदीप त्यागी, ने मन को छू जाने वाली प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी और अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने नाट्य कलाकारों का हौसला बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच कार्यक्रमों में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार अनुराग सिंह, पतंजलि योगपीठ के डीजेएम पुनीत कुमार, प्रकाश, अंकुर दिवेदी, संजय त्यागी, रजनीश, सहित अन्य गणमान्य नागरिक काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्र्ज्वलित कर किया गया।