December 23, 2024 10:09 pm

December 23, 2024 10:09 pm

BREAKING NEWS : पत्रकार मेरे शब्दों से आहत हुए तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं : कुं० प्रणव सिंह

 भाजपाइयों के भीतरघात के कारण चुनाव में हारी उनकी पत्नी


रुड़की/लंढौरा समाचार

_गत दिनों पत्रकारों के अपमान पर खेद प्रकट करते हुए पूर्व विधायक कुवंर प्रणवसिंह चैम्पियन ने कहा कि वह पत्रकार भाइयों का कल भी सम्मान करते थे। और आज भी सम्मान करते हैं। और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पूर्व में उनके द्वारा आवेश में आकर पत्रकारों के प्रति प्रयोग किए गए शब्दों पर वह खेद प्रकट करते हैं। तथा अपने शब्द वापस लेते हैं।


रुड़की स्थित प्रशासनिक भवन मे पत्रकार कर वार्ता के दौरान पूर्व विधायक कुवंर प्रणवसिहं चैम्पियन ने कहां कि मेरे द्वारा शब्दों से यदि पत्रकार भाई आहत हुए हैं तो इसके लिए मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। उन्होंने कहा मैं पत्रकारों का पहले भी सम्मान करते थे। और आज भी सम्मान करते हैं। उन्होंने खानपुर विधानसभा चुनाव में हार जीत पर बोलते हुए कहा कि खानपुर में भाजपा संगठन के कुछ लोगों द्वारा ही भितरघात किया गया है

जिस कारण उनकी पत्नी को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया भितरघात की रिपोर्ट तैयार कर कर हाईकमान को भेजी गई है और इस पर जल्दी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह खानपुर विधानसभा की जनता के लिए पहले भी खड़े थे और अब भी हर समय खड़े हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की योजनाओं का खानपुर में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कराए गए। उन्होंने कहा खानपुर विधानसभा की जनता के विकास की लड़ाई लड़ने में वह कभी पिछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *