हरिद्वार 14 अप्रैल 2022
आज स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकों शत शत नमन किया गया
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि बाबा साहेब संविधान शिल्पी, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी व्यक्तित्व थे
अंबेडकर जी ने अपना सारा जीवन हिन्दू धर्म की चतुवर्ण प्रणाली, और भारतीय समाज में सर्वत्र व्याप्त जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया . भारतीय समाज व्यवस्था, जाति व्यवस्था, धर्म का, अर्थ-तंत्र, वंचित वर्ग के अधिकार, मजदूरों और कामगारों का हित, महिला-अधिकार, व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं सरकारी सेवा में दलित वर्ग के स्वाभाविक प्रतिनिधितत्व के साथ ही शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान आदि मुद्दों पर सर्वाधिक तार्किक ढ़ंग से अध्ययन कर निष्कर्षों को हमारे सामने रखा।
उनका वैचारिक-पक्ष न्यायोचित एवं मानवीय था। उनका सम्पूर्ण जीवन और वैचारिक-भूमिका भारतीय समाज और चेतना में समरसता को स्थापित करने हेतु न्यायोचित परिवर्तन के लिए समर्पित की . उन्हें बौद्ध महाशक्तियों के दलित आंदोलन को प्रारंभ करने का श्रेय भी जाता है . अंबेडकर जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया जो भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.अपनी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों तथा देश की अमूल्य सेवा के फलस्वरूप डॉ. अम्बेडकर को ‘आधुनिक युग का मनु’ कहा जाता है.
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में श्रीमती नेहा मलिक मुस्कान फाउंडेशन, डॉ जे सी आर्य,अनिल अरोड़ा, विक्रम गुलाटी, अंकित नेगी, तुशार गाबा ब्लड वालिंयिटर , आलोक शर्मा, सुशील कुमार, शिव प्रसाद डंगवाल आदि मुख्य थे.