December 24, 2024 10:37 pm

December 24, 2024 10:37 pm

BREAKING NEWS : शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया ।

संपादक दीपक मदान

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ।

पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले 1 माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो, सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं है, वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है ।

घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास कोई सूचना नहीं है, न तो वो अधिकारीगण ये बता पाते कि बिजली आपूर्ति कब सामान्य होगी और न अधिकारी बिजली कटौती की पूर्व सूचना से अवगत करा पाते ।
संरक्षकगण शहर व्यापार मंडल रवि धींगरा एवम प्रवीण कुमार ने कहा कि मार्च में बिजली विभाग ने बकाया बिजली के बिलों की वसूली का कार्य पूरी तत्परता से किया है, अगर कोई व्यापारी या अन्य व्यक्ति आर्थिक तंगी के चलते बिल समय पर जमा करने में असमर्थ रहा तो उसका बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया गया, जितनी तत्परता बिजली के बकाया की वसूली में विभाग करता है, उतनी तत्परता सेवाए प्रदान करने में भी होनी चाहिए, मीटर रीडर जिसको चाहे IDF यानी खराब मीटर का बिल भेज देते है, लंबे समय तक खराब मीटर का बिल आता रहता है, जब अवर अभियंता को मीटर चेक करवाया जाता है तो पता चलता है कि मीटर बिल्कुल सही है । इस प्रकार उपभोक्ता को उपयोग से अधिक बिजली बिल का भुगतान करके आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है । जबकि उत्तराखंड प्रदेश एक ऊर्जा प्रदेश है ।


अगर समय रहते विद्युत विभाग ने अपनी कार्यशैली में एवम अपनी सेवाओं में सुधार नहीं किया तो मजबूरन क्रमवार आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा ।

आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में ओम प्रकाश विरमानी, तिशू अरोड़ा,शेखर सतीजा,पारस अरोड़ा,कमल अरोड़ा,सुमित अग्रवाल,अनुज मेहता,प्रमोद तनेजा,सन्नी खंडूजा, अभिषेक अग्रवाल,गौरव अरोड़ा,गौरव छाबड़ा,संजय वर्मा,मनीष धमीजा,शलभ सिंघल,राहुल आहूजा,अनुज गोयल,सुमित पटपटिया,मुकेश सैनी,नटराज अरोड़ा,निमिष गोयल,अशोक धींगरा,विपुल गोयल,नीरज कथूरिया,तुषार गाबा,वासु मेहता,गौरव गोयल,अनिरुद्ध मिश्र,रमेश वर्मा, कौशल तनेजा,मोहन,सतीश आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश