सवांददाता दिलीप रविदास
गिरिडीह झारखंड के राजधनवार प्रखंड अंर्तगत कारू डीह गावं निवासी टुकलाल रविदास अपने पुत्र अमित दास के तिलकोत्सव समारोह में बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आपको बता दे कि झारखण्ड के कई जिलों में बाबा साहेब के आदर्शो और विचारों को याद कर बाबा साहेब का आभार प्रकट करते है।दलित दबे कुचले लोग बाबा साहेब के ऋणी रहे है।दलितों का कहना है कि अगर बाबा साहेब नही होते तो आज भी हम सभी जानवरो के भांति जीवन का गुजर बसर करना पड़ता ।इसीलिए बाबा साहेब के मार्गदर्शन के बताए हुवे रास्ते पर चलते है।पूजा अर्चना की जगह बाबा साहेब सुविचार को याद कर विवाह की तैयारी में जुटते है।ग्रामीणों के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुवे और बारी बारी से बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तिलकोत्सव की तैयारी की गई।