December 23, 2024 5:04 pm

December 23, 2024 5:04 pm

BREAKING NEWS : गावां प्रखंड कार्यालय मे दर्जनों मुखिया प्रत्याशी व सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया।

गावां सवांददाता
दिलीप कुमार की रिपोर्ट

गावां प्रखंड कार्यालय में दिन सोमवार को दर्जनों मुखिया प्रत्याशी व सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला जैसा माहौल था साथ ही मुखिया प्रत्याशी बैंड बाजे ,गाने बाजे एंव दुल्हन जैसे कारो में आये।

 

गावां कार्यालय परिसर के बेरिकेटिंग के बाहर में नाच गानों के साथ उतरे मानो जैसे कोई दूल्हा-दूल्हन हो। साथ ही कई पंचायत के प्रत्याशी झूमते नजर आए गावां प्रखण्ड परिसर देखने योग्य लग रहा था।

 

कई मुखिया उम्मीदवार अपने चहेते प्रत्याशी को माला पहनाते नजर आए।वही दूसरे और सभी प्रतिनिधि की धड़कन तेजी से धड़क रहे है।चुनावी चैलेंज को लेकर चुनाव का माहौल में सरगर्म दिख रहा है। साथ ही दूसरी ओर कुछ प्रत्यासी चुनाव से पहले ही खुशी मनाते दिख रहे है।सभी क्लस्टर पंचायतों के कई वार्ड और मुखिया उम्मीदवार दिन दिन भर लंबी कतारें में खड़ी दिखी नजर आई।नामांकन के दिन सोमवार को सभी वार्ड उम्मीदवार बारी बारी से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास व ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रभाकर कुमार एक टेबल पर वार्ड प्रत्याशी नामांकन दाखिल पर्चा के साथ फोटो के साथ कैमरे में कैद करवाते नजर आए।आज तक का प्रखण्ड कार्यलय में कुल नामांकन संख्या मुखिया 39 एंव वार्ड की कुल नामांकन दर्ज 127 किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *