December 24, 2024 2:03 am

December 24, 2024 2:03 am

BREAKING NEWS : निर्वाचित प्रेक्षक के साथ उपस्थित रहे निर्वाचित कर्मी एंव 17 पंचायत के प्रत्याशी।

दिलीप रविदास की रिपोर्ट

गावां प्रखण्ड कार्यालय गावां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक रोबिन पुपु ने शनिवार को गावां प्रखंड का दौरा किया। विकास पदाधिकार सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र रविदास अपने चुनाव कार्य मे लगे रहे।साथ ही सामान्य प्रेक्षक रोबिन पुपु के साथ निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार एंव अन्य कर्मियों के साथ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रत्यासियो के साथ बैठकी किया। साथ ही बी.पी.आर.ओ संजय दास इस बैठक में मौजूद रहे .इस दौरान उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं चुनाव संबंधी के दिशा निर्देश मिला कि वार्ड सदस्य 14000 से अधिक राशि चुनाव में खर्च न करे तथा मुखिया प्रत्यासियो को 85000 से अधिक खर्च करना जुर्म होगा।साथ ही व्यय खाता में खर्च के अनुसार दर्षाते जाने का निर्देश दिया गया और अन्य विषयों के बारे में अधिकारियों और कर्मियों को विस्तार से दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशों का पालन करते हुए सभी चुनाव कार्य संपन्न कराने को कहा। साथ ही कोई भी उम्मीदवार किसी भी मतदाता को परेसान न करे बिना इजाज़त के किसी भी दीवार या घर मे पोस्टर बैनर नही लगाना है।


वही दूसरी ओर प्रखण्ड कार्यालय गावां में वार्ड के स्क्रूटनी के दौरान अस्वीकृत किया गया इस प्रकार है।
पसनौर 3,अमतोरो 3,गावां 1,सेरूवा 1 ,पटना 1,बदेदिह 1,मालड़ा 1,पिहरा 2,जामदार1 कुल 14 वार्ड सदस्य तथा मुखिया प्रत्यासियो की नामांकन पत्र रदद् इस प्रकार है पिहरा 2,अमतोरो 1,खरसान 1, नगवां 1 मुखिया कुल 5 प्रत्याशीयो की नामांकन पत्र रदद् किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *