संपादक दीपक मदान
आम आदमी पार्टी की एक बैठक हरिद्वार स्तिथ पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा की उपस्तिथी में हुई। जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है । सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना होगा। आज देश की हालत चिंताजनक है । बीजेपी के शासन में जनता महंगाई , गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है । कांग्रेस पर जनता अपना विश्वास खो चुकी है । ऐसे में आप की नीतियां जनता को पसंद आ रही है । मात्र 10 सालों में दो बड़े राज्यो में आप की सरकार है । आप के कार्यकर्ता एकजुट होकर आप की नीतियां को घर घर तक पहुचाने का काम करे । आप की शिक्षा नीति देश मे नही अपितु विदेश में पसंद की जा रही है। वही प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था लचर है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब वंचित परिवारों के बच्चों को लाभ नही मिल पा रहा
निजी विद्यालय मनमानी फीस वसूल रहे है ।आप पार्टी पहले भी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री और मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दे चुकी है । परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई सकारात्मक जवाब नही मिल पाया है। जहाँ गरीब , वंचित परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निषुल्क शिक्षा का अधिकार है और इसके लिए निजी विद्यालयों में 25 % सीट आरक्षित है वही निजी विद्यालय इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 5% बच्चों को ही प्रवेश दे रहे है। जो कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का सीधा सीधा उलंघन है। देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पढ़ेगा इंडिया तभी बढेगा इंडिया जैसे नारे देते है वही उनकी राज्य सरकारों में निजी विद्यालय इन आदेशों का मजाक उड़ा रहे है। यदि निजी विद्यालयों अपनी मनमानी पर रोक नही लगाते तो जल्द ही आम आदमी पार्टी इसको लेकर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर संजय सैनी, हेमा भण्डारी , अनिल सती, श्रवण गुप्ता, मयंक गुप्ता, अकरम कांच वाले, शिशुपाल सिंह नेगी, सत्येंद्र कुमार , सेवा राम दयाराम, रेखा देवी, विशाल कुमार, भुवेश जोशी , शाहीन अशरफ, प्रेम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।