संपादक दीपक मदान
लोकडाउन में जब व्यापारी रो रहे थे तब कहा गायब थे सांसद महोदय।जब तक आम व्यापारियों की वोटिंग से नही चुना जाएगा सशक्त व्यापार मंडल ऐसे ही राजनीतिक लोग व्यापारियों का इस्तेमाल अपने फायदे नुकसान के लिए करते रहेंगे।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि शहर व्यापार मंडल जिसकी शपथ ग्रहण हरिद्वार सासंद निशंक रमेश पोखरियाल जी ने सम्पन्न करवाई । इन्ही के कार्यकाल में व्यापारियों के छज्जे उजाड़े गए कृष्णा नगर पर व्यापारियों का रोजगार छीना गया उन्हें बेघर किया गया । लोकडाउन में गायब रहे व्यापारियों की कोई मदद आर्थिक रूप से इनके द्वारा नही की गई बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस कुछ माफ नही किया गया उल्टा व्यापारियों के लिए आवाज उठाने पर इन्ही राजनीतिक जनप्रतिनधियो के दवाब में मेरे ओर मेरे 19 साथियों पर मुकदमे दर्ज किए गए तब ये मंच पर व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने वाले सांसद महोदय कहा गायब थे जो अब सिर्फ 2024 के सपने सजाए फिर आ गए व्यापारियों का इस्तेमाल करने ।
15000 व्यापारियों के नाम पर बने 156 व्यापारियों की वोटिंग से तैयार व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण में सिर्फ 150 व्यापारियों की उपस्तिथि उनमें भी ज्वालापुर से लेकर हरिद्वार तक के राजनीतिक लोग ओर व्यापार मंडल के पदाधिकारी इनके शपथ ग्रहण की सच्चाई खुद बयान करने के लिए काफी है । लेकिन हरिद्वार के व्यापारियों को समझना पड़ेगा सिर्फ 2024 सांसद के ख्वाब सजाए माननीय व्यापारियों का कंधा इस्तेमाल करने के लिए फिर आपके बीच आये है । हमने पहले भी मांग की थी कि प्रत्येक व्यापारी की वोटिंग से ही एक सशक्त व्यापार मंडल का गठन हो सकता है वरना ये राजनीतिक लोग अपने फायदे नुकसान के हिसाब से व्यापारियों का इस्तेमाल करते रहेंगे। हम व्यापारियों से अपील करते है कि आम व्यापारी की वोटिंग से व्यापार मंडल गठन की आवाज को वो स्वयं बुलंद करें। जिसमे सभी व्यापारी हिस्सा ले जिसके लिए हम तैयार है सभी को इस्तिफा देकर एक मंच पर आना चाहिए।