गोविंद मेहरा
जो लोग यह कहते हैं कि खून देने से कमजोरी आती है या खून कम होता है
उन लोगों के सामने मिसाल कायम करते हुए रुद्रपुर ब्लड मोटीवेटर श्री दिलजीत सिंह भैया जिन्होंने अपना 130 वां रक्तदान कर एवं किच्छा देव भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने 24 साल की छोटी उम्र में 29 वां रक्तदान करके यह मिसाल कायम किया की हमारे द्वारा दिया गया
15 मिनट के लिए तीन लोगों की जान बचा सकता है खून देने से कतराए नहीं क्योंकि आपका खून किसी मरते हुए की जान बचा सकता है थेलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचा सकता है या फिर खुद आपके परिवार को कभी जरूरत पड़े तो उनकी जान बचा सकता है