संपादक दीपक मदान
हरिद्वार 25 मई,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार नासवी के आव्हान पर अतिक्रमण के नाम पर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भारी तादाद में तुलसी चौक पर इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम आयुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन ई-मेल द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत किया। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन जिलाधिकारी, हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से प्रेषित की।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2014 में भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को मजबूती के साथ राज्य सरकारें अपनी- अपनी नियमावली बनाकर नगर निकायों के माध्यम से शहरी गरीबी स्वरोजगार के अवसर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है लेकिन क्षेत्रीय निकायों की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार की और से शहरी विकास मंत्रालय द्वारा समय-समय पर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके उचित कारोबारी स्थानों पर राज्य फेरी नीति नियमावली का क्रियान्वयन किए जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा आज भारतवर्ष के 15,000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठन भारतवर्ष में चलाए जा रहे अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलित हैं, आने वाले दिनों में यदि रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को इंसाफ नहीं मिला तो राजधानी दिल्ली में महा प्रदर्शन किए जाएंगे।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज कुमार मंडल, सचिन राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, तस्लीम अहमद, जय भगवान, धर्मपाल कश्यप, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, सतीश प्रजापति, दलीप गुप्ता, राजा राम प्रजापति, मोहनलाल, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, ठाकुर कुंदन सिंह, महेंद्र सैनी, रोहित सेठी, संजय अरोड़ा, सतपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, पंडित साधु शरण, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, मुन्नी देवी, कविता बंसल, सुनीता शर्मा, आशा देवी सहित भारी तादाद में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने शिरकत की।