December 25, 2024 1:04 am

December 25, 2024 1:04 am

BREAKING NEWS : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले उतराखंड आप के नेता संगठन की मजबूती पर की चर्चा

संपादक दीपक मदान

हरिद्वार. आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों को उत्तराखंड में नई परिस्थितियों के बीच पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने संगठन को ग्राउंड स्तर तक मजबूत बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को लेकर काफी गंभीर है तथा आने वाले दिनों में उत्तराखंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देशन और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली व उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की तथा नई परिस्थितियों के मद्देनजर पार्टी की उत्तराखंड में स्थिति को लेकर चर्चा की. पिछले दिनों सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल द्वारा आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिए जाने और भाजपा में शामिल होने के बाद की परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार की चर्चा की साथ ही जनता के मुद्दे उठाते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने और जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी हिदायत दी. दिल्ली में मुलाकात करने के बाद नरेश शर्मा ने बताया कि केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता की गई तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी को नए सिरे से मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव और बहुत-बहुत तक पार्टी की मजबूती के लिए काम किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में बसंत कुमार आजाद अली डिंपल रानी शिशुपाल जोत सिंह बिष्ट सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश