संपादक दीपक मदान
दिनांक 27/5/2022 को नागर निकाय उपचुनाव में वार्ड 60 से पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निशाकांत शुक्ला ने अपने अनेकों समर्थकों के साथ तहसील परिसर में नामांकन किया ।
दिनांक 12/6/22 को वार्ड 9 और वार्ड 60 के लिए वोटिंग किया जाना है, आज के नामांकन में बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प पूरे देश में अब नही बचा है, देश में विकास की रफ्तार निरंतर प्रगति पर है, इन दोनो वार्डों में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करवाकर परचम लहराएंगे । हरिलोक वार्ड के बूथ की सभी टीमों के अध्यक्ष व बूथ कार्यकारिणी के सभी सदस्य नामांकन में उपस्थित रहे ।
प्रत्याशी निशाकांत शुक्ला ने कहा कि वो जीत कर आने के बाद वार्ड में बिजली,पानी,सीवर,सड़क,पार्क एवम वार्ड वासियों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे ।
भाजपा सदैव विकास करती आई है और विकास कार्य करती रहेगी ।
आज के नामांकन में उपस्थित रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में राजलोक सोसायटी अध्यक्ष डॉक्टर बाबूराम धनकड़,बूथ अध्यक्ष बृजमोहन राणा, मंडल मंत्री देवेश वर्मा, समाजसेवी विपिन गुप्ता,अनिल शर्मा, धीरेंद्र प्रधान, अमित कौशिक, अश्वनी चौधरी, वैभव दत्ता, पार्षद विनीत चौहान,जितेंद्र शर्मा, शलभ गोयल, राजेश शुक्ला, संदीप चौहान, राकेश जैन, बी के सुयाल,डॉक्टर आर के शर्मा, भवानी प्रसाद यादव, शिव कुमार यादव, दीपक घई, शोर्य शुक्ला, पराशर एडवोकेट, लवी चौहान, अमित नायक, बालेंद्र वर्मा, ब्रजेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार,शौकीन सिंह ओसवाल जी,प्रवेश कुमार, पंकज गुप्ता, एस आर गुप्ता,उमेश कुमार,पान सिंह रावत उपस्थित रहे ।