December 23, 2024 5:32 pm

December 23, 2024 5:32 pm

BREAKING NEWS : चंपावत चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर हो रहा दुरुपयोग :- नरेश शर्मा

संपादक दीपक मदान

आप के प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी हरिद्वार नरेश शर्मा ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अपनी चंपावत सीट बचाने को लेकर इतने चिंतित है कि पूरा सरकारी अमला सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर किसी भी सूरत में धामी को सीट जिताने में लगा है । प्रदेश की जनता ने बीजेपी को दुबारा मौक़ा दिया था । परंतु धामी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का युवा रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे है और अपने खून से पत्र लिख रहे है । प्रदेश की चारधाम व्यवस्था चरमरा गई है। महंगाई चरम पर है ।सरकारी सुविधाओं का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है । पर इसके इतर पूरा मंत्रिमंडल सरकारी कामकाज छोड़ चंपावत सीट पर लगा है। इनके पर्यटन मंत्री कोरी बयानबाजी कर रहे है। श्रद्धालुओ को मार्ग में रोका जा रहा है उनके ठहरने और खाने पीने की कोई व्यवस्था सरकार ने नही की है । रजिस्ट्रेशन की परिक्रिया में धांधली हो रही है । प्रदेश से बिना दर्शन किये श्रद्धालू वापिस लौटने को मजबूर है । चारधाम प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए मिल का पत्थर साबित होता है पर धामी सरकार ने सारी व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *