December 24, 2024 1:09 am

December 24, 2024 1:09 am

BREAKING NEWS : विधायक आदेश चौहान जी ने गंगा सेवा दल एवं व्यापार मंडल की टीम के साथ अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए ।

संपादक दीपक मदान

आज दिनांक 5 जून 2022 को गंगा सेवा दल एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पुल जटवाड़ा के रविदास घाट पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान जी ने गंगा सेवा दल एवं व्यापार मंडल की टीम के साथ अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए ।


दोनों टीमों को संबोधित करते हुए श्री आदेश चौहान जी ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, अधिक से अधिक वृक्ष लगाना उनका पालन पोषण करना पर्यावरण को बनाए रखने में सबसे अधिक सहायक है । वृक्ष हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वर्ष 2020 एवम 2021 के करोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को ऑक्सीजन का महत्व पता चल चुका है, मुंह मांगे दामों पर भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी, यह वृक्ष ही हैं जो बिना किसी मूल्य के हमें भरपूर आक्सीजन प्रदान करते हैं । विधायक जी ने कहा कि गंगा सेवा दल एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर वर्ष 2017 से निरंतर प्रत्येक रविवार पुल जटवाड़ा के घाटों पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं, मै इन दोनो संगठनों के श्रमसेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं ।


आज के कार्यक्रम में गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी, शहर व्यापार मंडल ले अध्यक्ष विपिन गुप्ता,दोनो संगठनों के महामंत्री विक्की तनेजा,कोषाध्यक्ष पवन सिंह,आलोक अरोड़ा,श्री राम गुप्ता,तरुण भाटिया,विनीत अरोड़ा,तुषार गाबा,मुकेश गुप्ता,पवन गुप्ता,सुशील विरमानी,अमित नायक,अमित कौशिक,पवन चौहान,निशा कांत शुक्ला,संजय चौहान,रविंद्र सिंघल,ताराचंद विरमानी,विनीत धीमान,दीपक,नारायण आहूजा,प्रदीप सिंघल,देवेंद्र तनेजा, राज छाबड़ा,शीतल,संदीप शर्मा,मुकेश सैनी,नरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *