December 23, 2024 5:57 pm

December 23, 2024 5:57 pm

BREAKING NEWS : जल संस्थान की लापरवाही के कारण यात्रा सीजन के समय भी दूषित पानी और कम सप्लाई से परेशान हरिद्वार वासी एवं श्रद्धालु- सुनील सेठी।।

सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नागरिकों ने जल संस्थान के खिलाफ खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार धर्म नगरी जहां यात्रा सीजन चर्म पर है चारों तरफ मां गंगा निवास करती है

जिसका जल चारों तरफ बहता है वहा पानी की ऐसी किल्लत जिससे यात्री हो या नगरवासी दोनों परेशान दूसरी तरफ अब दूषित पानी की सप्लाई ने नगर वासियों को भारी बीमारिया झेलने को मजबूर कर दिया है। पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है लेकिन बिल पूरे 24 घण्टे के हिसाब से लिया जाता है 24 में से सिर्फ 6 घण्टे पानी की सप्लाई होती है वो भी बिना प्रेशर हल्का पानी जो ऊपरी इलाको में ऊपरी मंजिलों पर नही चढ़ पाता है । पानी के नाम पर करोड़ो रूपये के बजट ठिकाने लगा दिए जाते है लेकिन समस्या पहले जैसी बनी रहती है माननीय मुख्यमंत्री धामी जी ने कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में पानी की समस्या सुधारने के आदेश जल संस्थान को दिए थे लेकिन उनके आदेशो का भी जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नही हरिद्वार में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है साथ ही शहर के कई इलाकों जैसे कोरा देवी, खड़खड़ी, मायापुर, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा, हरकी पौड़ी , भूपतवाला में सप्लाई कम के साथ साथ गन्दा पानी पीने को भी मजबूर हो रहे है

नगरवासी। कम सप्लाई के साथ साथ दूषित पानी की लगातार सप्लाई की शिकायतो के बावजूद अधिकारी न तो समस्या दूर कर रहे है न ही जनता के फोन उठाते है । सेठी ने आज पुनः मुख्यमंत्री को जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रही समस्या के निदान की मांग की एवं जल संस्थान को चेतावनी देते हुए समस्या जल्द से जल्द दूर करने की मांग की अन्यथा दफ्तरों के बाहर धरना लगाया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनोद गिरी, मयंक सैनी,एस एन तिवारी, शिवोम शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, अमित कमती, सचिन अग्रवाल, रवि कुमार, मोहित कुमार, दीपक मेहता, बंटी कुमार,मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, राजू कुमार उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *